Thursday , January 2 2025

राजस्थान में एक बार फिर खाकी हुई शर्मसार, पढ़े पूरी ख़बर

राजस्थान में खाकी फिर शर्मसार हो गई है। जयपुर के  विद्याधर नगर थाना इलाके में विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने एक आरपीएस अधिकारी पर रेप करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने गुरुवार रात पुलिस मुख्यालय में तैनात एक आरपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दिया है। बता दें, इससे पहले भी प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों को दुष्कर्म के आरोप लगे। बाद में उन पर कार्रवाई भी की गई थी।
सोशल मीडिया के जरिए आपस में संपर्क में आए विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता और पुलिस अधिकारी दोनों ही विवाहित बताए जा रहे हैं जो सोशल मीडिया के जरिए आपस में संपर्क में आए। उन्होंन कहा कि झुंझुनू की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाए हैं कि मई 2021 में फेसबुक के जरिए पीड़िता पुलिस अधिकारी के संपर्क में आई। खुद को आरपीएस अधिकारी बताकर महिला को रुतबा दिखा पुलिस अधिकारी ने नंबर प्राप्त किया और फिर दोनों के बीच में बातचीत और चैट होने लगी। शादी करने का झांसा देकर किया दुष्कर्म थानाधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाए हैं कि पुलिस अधिकारी ने खुद का अपनी पत्नी से तलाक होना बताकर और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही पीड़िता ने पुलिस अधिकारी पर अस्पताल में नौकरी लगाने का वादा करके 40 तोला सोना हड़पने के आरोप भी लगाया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी दिसंबर महीने में ही सीआई से डीएसपी पद पर पदोन्नत हुआ है। पुलिस इस मामले में तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।  

Check Also

Sambhal News: पुलिस को मिले 40 से ज्यादा पत्र, हिंसा करने वालों के बारे में दी ये जानकारी

Sambhal Violence: पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, …