Friday , January 3 2025

मुंबई से सामने आया दिल दहला देने वाला हादसा, पढ़े पूरी ख़बर

मुंबई में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। 25 मंजिला इमारत में एक लिफ्ट के गिरने से 20 साल के एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा पूर्वी मुंबई में स्टेशन रोड पर स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी में दोपहर 1.30 बजे हुआ।
ग्राउंड फ्लोर पर कांच की लिफ्ट गिरने से कम से कम चार लोग उसमें फंस गए। दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लिफ्ट का दरवाजा खुलवाया। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार में से तीन लोग खुद लिफ्ट से बाहर आ गए जबकि चौथे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि चौथे युवक को घाटकोपर के नगर निगम द्वारा संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया। वहहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …