Friday , October 18 2024

अभिनेत्री ईशा आलिया के परिजनों को अपने ही घर-गांव में श्राद्धकर्म में नहीं मिल रहा सहयोग…

नागपुरी फिल्मों तथा यूट्यूब की चर्चित अभिनेत्री ईशा आलिया उर्फ रिया आलिया के परिजनों को अपने ही घर-गांव में श्राद्धकर्म में सहयोग नहीं मिल रहा है। ईशा आलिया के बड़े भाई अजय राणा कहते हैं कि गांव के समाज के कारण मैं अपनी बहन का दाह संस्कार पैतृक गांव चौपारण में नहीं कर सका। दाह संस्कार हज़ारीबाग में करना पड़ा था। गांव के समाज तथा अपने गोतिया का अब भी विरोध झेलना पड़ रहा है। जब श्राद्धकर्म गांव में कर रहा हूं, तो गांव का समाज काफी विरोध कर रहे है। अजय ने कहा कि अभी चारों ओर से परेशानी में घिरा हूं।
गांव के लोगों ने भी मुंह मोड़ लिया एक ओर श्राद्धकर्म ठीक से हो इसकी तैयारी में जुटा हूं तो दूसरी ओर दिव्यांग पिता और बुजुर्ग मां और परिजनों को संभालने में जुटा हूं। समय नहीं मिल रहा और समाज भी साथ नहीं है। कहा कि गांव के कुछ लोग सहयोग कर भी रहे हो तो कहते है जब जात-गोतिया साथ नहीं है तो हम लोग कैसे साथ रहे। अजय ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज पांच दिन बीत गए। एक दिन भी गांव का समाज सहयोग नहीं किया। हर दिन गांव के समाज से बहन के श्राद्ध में सहयोग के लिए मुलाकात की। मंगलवार को दिन भर हज़ारीबा़ग में प्रशासन की ओर से चल रही जांच में जाना पड़ा। हालांकि बाद में बुजुर्ग और पंडितों की सलाह पर सभी लोग चौपारण स्थित महुदी में श्राद्धकर्म करने के लिए मायके वाले चले आए। 28 दिसंबर को हुई थी ईशा की हत्या गौरतलब है कि नागपुरी, खोरठा और भोजपुरी फिल्मों तथा वीडियो एल्बम में एक्टिंग करने वाली अभिनेत्री ईशा आलिया उर्फ रिया की 28 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पति ने पुलिस को बताया था कि कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए कोलकाता जाने के क्रम में हावड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 में डकैतों ने लूटपाट के क्रम में ईशा को गोली मार दी। हालांकि पुलिस ने पति के बयान को संदिग्ध माना और छानबीन की। छानबीन में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ईशा का अपने पति प्रकाश के साथ रिश्ता ठीक नहीं था। ईशा आलिया, प्रकाश की दूसरी पत्नी थी। कोर्ट में दोनों की शादी हुई थी। ईशा के परिजनों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाल ही में बंगाल पुलिस की टीम रांची आई थी। रांची पुलिस के सहयोग से टैगोर हिल स्थित उस अपार्टमेंट में गई जहां ईशा अपने पति प्रकाश के साथ रहती थी। वहां, पड़ोसियों से पता चला कि पति-पत्नी में रिश्ते ठीक नहीं थे। अक्सर लड़ाई होती थी। इसके बाद बंगाल पुलिस की टीम चौपारण पहुंची और वहां ईशा की मां से कई अहम जानकारियां ली।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा चाहती है केंद्र सरकार, टाटा ग्रुप और मध्य प्रदेश सरकार भी आए साथ

Supreme Court Mineral Royalty Judgment: खनिजों के खनन और खनिज संपदा पर टैक्स लगाने का …