Friday , January 3 2025

देवेंद्र फडणवीस ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना, कहा…

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के हमले पर कटाक्ष करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो न तो उनसे और न ही उनके पिता उद्धव ठाकरे से डरते हैं। हमने उनकी नाक के नीचे से 50 विधायकों को लेकर सरकार बनाई। तब उन्होंने कहा था कि मुंबई जलेगी, लेकिन माचिस की एक तीली भी नहीं जली।
आदित्य ठाकरे ने इससे पहले राज्य शिंदे सरकार पर हमला बोला था कि वो 32 साल के युवा (खुद आदित्य ठाकरे) से डरते हैं। ठाकरे के बयान का उपहास उड़ाते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार किसी से क्या उसके पिता से भी नहीं डरती है। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हम उनके पिता से भी नहीं डरते। हमने उनकी पार्टी के 50 विधायकों को उनकी नाक के नीचे लेकर राज्य में सरकार बनाई। उन्होंने उस वक्त कहा था कि मुंबई जलेगी, लेकिन माचिस की एक तीली भी नहीं जली।” दरअसल, फडणवीस विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले विधानसभा में फडणवीस ने कहा कि सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट में कथित गड़बड़ी की जांच एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अगला सत्र अगले साल 27 फरवरी से मुंबई में शुरू होगा।  

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …