बादलों की आवाजाही ने राजस्थान में बढ़ाई ठंड…
राजस्थान में मौसम लगातार पलटी मार रहा है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बादलों की आवाजाही से दिन में ठंड ज्यादा पड़ गई है। किसानों ने मंडी में रखी अपनी फसल को बचाने के जतन भी शुरू कर दिए है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। पहले सप्ताह में तेज रफ्तरा से शीतलहर का दौर रहेगा। इससे तापमान भी गिरेगा। कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की भी आशंका है। सर्द हवा का असर शनिवार से शुरू हो जाएगा। इसके कारण कुछ स्थानों पर घने कोहरे के साथ पारा भी माइनस डिग्री पर पहुंच सकता है।
सीकर में 24 घंटे में बढ़ा 6 डिग्री तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे प्रदेश मौसम पलटा है। बीती रात से बादलों ने डेरा जमा लिया है। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। फतेहपुर, सीकर में 24 घंटे के भीतर ही साढ़े 6 डिग्री तापमान बढ़ गया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया है। जयपुर, सीकर, अजमेर, बीकानेर सहित अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही रही। राजधानी जयपुर में न्यूनतम बढ़कर 10.3 डिग्री पर पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में गुरुवार तड़के बूंदाबांदी और फिर बादल छाए रहने से मौसम बदल गया। इस बीच दिन भर ठंडी हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ गया है।
मावठ के आसार कम
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार इस सीजन में मावठ के आसार कम दिखाई दे रहे हैं। आगामी दो सप्ताह के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल कोई सक्रिय विक्षोभ नहीं आएगा। ऐसे में इस सप्ताह में मावठ के आसार नहीं है। ऐसी स्थिति में अधिकांश जिलों में तापमान में अपेक्षाकृत ज्यादा गिरावट नहीं होगी।