Friday , September 20 2024

Danish Kaneria ने उड़ाया Shahid Afridi का मजाक..

इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बदला गया फिर चीफ सेलेक्टर के तौर पर शाहिद अफरीदी को नियुक्त किया गया। अफरीदी को मिली इस जिम्मेदारी पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने आलोचना की है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को हाल ही में पुरुष टीम का अंतरिम चीफ सेलेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया। अफरीदी को नई जिम्मेदारी मिलने पर, जहां कुछ पूर्व खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे है, तो वहीं उनके साथी स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने उनकी आलोचना की है।

Shahid Afridi का मजाक

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से रमीज राजा को बर्खास्त किए जाने के बाद नजम सेठी ने बोर्ड की कमान संभाली है। आते ही उन्होंने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर हाल ही में दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अ एक पोस्ट शेयर किया और इस फैसले की आलोचना की।

दानिश ने अफरीदी की बॉल टैम्परिंग की तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘’चीफ सेलेक्टर” और साथ में उन्होंने हंसने वाली इमोजी शेयर की। बता दें अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में बॉल टैम्परिंग की थी, जिसके बाद उन पर 2 साल का बैन लगाया गया था।

पुराना है दोनों के बीच विवाद

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरियाअक्सर पाकिस्तानी टीम में धार्मिक भेदभाव को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। उन्होंने शाहिद अफरीदी पर भी धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं कई बार कनेरिया ने तंज कसते हुए उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाने के पीछे अफरीदी को दोषी ठहराया।

एक इटंरव्यू में कनेरिया ने अफरीदी को झूठा तक कहा, दानिश ने कहा था कि अफरीदी उनके साथ बुरा व्यवहार इसलिए करते है क्योंकि वो हिंदू होकर पाकिस्तान के लिए खेलते हैं।

हालांकि, यह कनेरिया की निजी राय है, क्योंकि अफरीदी ने दो दिन पहले ही यह जिम्मेदारी संभाली है और आने वाले वक्त में पता चलेगा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कितना फायदेमंद साबित होते हैं? उन्होंने जिम्मेदारी संभालने के बाद कहा था कि वह बाबर आजम को वर्ल्ड का बेस्ट कप्तान बनाने में मदद करेंगे।

Check Also

Uttarakhand Premier League 2024 में कौन सी टीम कब खेलेगी मैच? देखें पूरा शेड्यूल

Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट का आगाज 15 सितंबर से होने जा …