Saturday , January 4 2025

कोरोना काल में दो बार अपने गांव लगरपुर आया था ढाई लाख रुपये का इनामी गैंगस्टर विकास लगरपुरिया

हरियाणा का ढाई लाख रुपये का इनामी गैंगस्टर विकास लगरपुरिया कोरोना काल में दो बार अपने गांव लगरपुर में आया था। एक बार तो वह करीब 20 दिन तक गांव में परिवार के साथ रहा था। इस दौरान दिल्ली और हरियाणा पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस बात का खुलासा गैंगस्टर के पिता महेंद्र ने किया है।
महेंद्र ने बताया कि उनके बेटे ने 30 करोड़ रुपये की चोरी नहीं की है। जिस समय चोरी की वारदात हुई थी, वह विदेश में था। ऐसे में वह कैसे चोरी कर सकता है। जो लोग उसका नाम ले रहे हैं, उनका बेटा उन्हें जानता तक नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटे को फंसाया जा रहा है। आरोपों के बारे में एसटीएफ अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। दुबई में है कारोबार पिता महेंद्र ने बताया कि उनका बेटा विकास लगरपुरिया बीते कई सालों से दुबई में रह रहा है। वहीं पर अपना कारोबार करता है। उन्होंने बताया कि विकास जब दुबई में था, तो उस दौरान उसने बताया था कि उसका कारोबार सही चल रहा है। उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। पुलिस ने रातभर की पूछताछ  एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि रातभर गैंगस्टर विकास लगरपुरिया से पूछताछ की गई। उसने कई बातों में गुमराह करने का भी प्रयास किया, लेकिन एसटीएफ अधिकारी उसकी हर बात का सत्यापन भी कर रहे हैं। एसटीएफ के लिए चोरी के रुपयों की रिकवरी करना बड़ी चुनौती होगी। पिता ने बताया कि विकास दिल्ली पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था।  

Check Also

42 सेकेंड तक मंडराती रही ‘मौत’, आगरा की यह घटना ‘चमत्कार’ से कम नहीं; दहला देगा Video

Agra Truck Accident Video: उत्तर प्रदेश के आगरा से रूह कंपाने वाला वीडियो सामने आया …