Sunday , September 8 2024

उत्तर प्रदेश- दिनों के लिए और बढ़ाई गई राशन वितरण की तिथि,पढ़े पूरी ख़बर

राशन वितरण की तारीख पांच दिनों के लिए और बढ़ गई है।  अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक अब 19 दिसम्बर तक राशन ले सकते हैं। अभी तक वितरण की तारीख 14 दिसम्बर तक नियत थी। राशन की उठान न होने पाने के कारण अभी तक तमाम कार्डधारकों राशन नहीं मिला है। इसे देखते हुए वितरण को पांच दिन और बढ़ाया गया है।
डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान भी कार्डधारक पोर्टेबिलिटी के तहत 19 तक राशन ले सकते हैं। एनएफएसए के तहत हो रहे वितरण में प्रति यूनिट पांच किलो राशन

Check Also

हरियाणा में कांग्रेस का CM फेस के लिए 3 चेहरे मैदान में, हुड्डा-सुरजेवाला और शैलजा में कौन?

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में सत्ता की वापसी की कोशिशों में जुटी कांग्रेस अभी …