49 साल बाद ब्रूस ली की मौत पर स्टडी में हुआ ये बड़ा दावा, जानें क्या..
मार्शल आर्ट के लीजेंड ब्रूस ली की मौत अधिक मात्रा में पानी पीने की वजह से हुई होगी। वैज्ञानिकों ने एक नई स्टडी में यह दावा किया है। अमेरिकी नागरिक ब्रूस का देहांत जुलाई 1973 में हुआ, तब वह 32 साल के थे। डॉक्टर्स ने उनकी मौत की वजह सेरेब्रल एडिमा को माना था, जो कि मस्तिष्क में सूजन से जुड़ी एक बीमारी है। डॉक्टरों का कहना था कि मस्तिष्क में यह सूजन अत्यधिक मात्रा में पेन किलर खाने से हुई।
नई स्टडी क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित हुई है। इसमें शोधकर्ताओं का कहना है कि ब्रूस ली की मृत्यु इसलिए हुई क्योंकि उनके गुर्दे अतिरिक्त पानी को खत्म करने में असमर्थ थे। ‘एंटर द ड्रैगन’ एक्टर की मौत को लेकर इस स्टडी में जो दावा किया जा रहा है, वो पुरानी बातों से बहुत अलग है। गैंगस्टर्स ने की हत्या, लवर ने जहर दे दिया या श्राप के चलते ऐसा हुआ… ये वो बाते हैं जो ब्रूस की मौत को लेकर कही जाती हैं।
‘ज्यादा पानी पीने से सोडियम का लेवल गिरा’
मार्शल आर्ट को लोकप्रिय बनाने का श्रेय ब्रूस ली को दिया जाता है। इस आर्ट के शौकीन आज भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। रिसर्चर्स के एक ग्रुप के अनुसार, ली को एडिमा हाइपोनेट्रेमिया की वजह से हुआ। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक्टर की मौत हाइपोनेट्रेमिया के चलते हो सकती है। यह स्थिति तब बनती है जब बहुत अधिक पानी पीने की वजह से शरीर का सोडियम स्तर पतला हो जाता है। ऐसे में विशेष रूप से मस्तिष्क की कोशिकाएं असंतुलन के चलते सूज जाती हैं।
‘प्रोटीन ड्रिंक के साथ मारिजुआना का सेवन’
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे फैक्ट्स मिले हैं जिनसे पता चलता है कि ब्रूस ली अपनी डाइट में ज्यादा लिक्विड चीजें शामिल करते थे। वह अपनी डाइट में शामिल लिक्विड और प्रोटीन ड्रिंक में मारिजुआना यानी गांजा मिलाकर पीते थे जिससे उनकी प्यास काफी बढ़ जाती थी। साथ ही ज्यादा पेन किलर्स खाने और शराब के सेवन से भी उनकी किडनी डैमेज हुई। इसे विडंबना ही कहेंगे कि जिस आर्टिस्ट ने ‘बी वॉटर माय फ्रेंड’ का उदाहरण पेश किया, उसी पानी ने उनकी जान ले ली।