Thursday , January 2 2025

फरीदाबाद से सामने आई दिल देहला देने वाली घटना, कुकर्म कर 34 वर्षीय महिला की हत्या

फरीदाबाद के सेक्टर-7ए पार्क में 7 नवंबर की रात हुई एक 34 वर्षीय महिला की कुकर्म के बाद हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को यूपी के महराजगंज जिला स्थित सुनौली के पास नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। वह नेपाल भागने के फिराक में था। आरोपी की पहचान नेपाल के सैमका जिला निवासी मनोज के रूप में हुई है। महिला अपने पति से मनमुटाव होने के बाद घर छोड़कर पार्क में आकर बैठ गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी मनोज सेक्टर-7 में ही एक कोठी में खाना बनाने का काम करता था और सेक्टर-12 स्थित राजकीय खेल परिसर के पीछे बनी झुग्गी में रहता था। आरोपी ने सात नवंबर की रात पार्क में पहले महिला के साथ कुकर्म किया और फिर विरोध करने पर चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी वहां महिला को प्रेम जाल में फंसाकर लाया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में और जानकारी जुटाएगी। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच में सेक्टर 85, 30, सेंट्रल व एनआईटी क्राइम ब्रांच की टीम को शामिल किया गया। टीम को महिला के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस इसके बाद सेक्टर-7 में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया। पुलिस की मानें तो धार्मिक स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को महिला के साथ माथा टेकते पाया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में धार्मिक स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। करीब दो-तीन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आरोपी और महिला दोनों पार्क की ओर आते दिखे। पुलिस ने धार्मिक स्थल तक पहुंचने वाले दूसरे रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी अकेला कहीं जाता दिखा। इसके बाद पुलिस को आरोपी पर शक हो गया। पुलिस को दो सीसीटीवी कैमरों में आरोपी सेक्टर-7 में ही कहीं जाता दिखा और इसके बाद वह गुम हो गया। चौथे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह नहीं मिला। नेपाल में रहते हैं आरोपी के पत्नी और बच्चे जांच के दौरान पुलिस को कोठी मालिक से आरोपी का मोबाइल नंबर मिला। पुलिस उस नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखने लगी। मनोज की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को यूपी के महराजगंज जिला स्थित सुनौली बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। पत्नी व दोनों बच्चे नेपाल में ही रहते हैं। आरोपी को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक की ओर से प्रशंसा पत्र देने के साथ एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। आठ नवंबर को मिला शव पुलिस के अनुसार, वारदात के अगले दिन यानि 8 नंवबर की रात करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने पार्क के कोने में एक महिला का शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सूचना देने वाले विशाल नामक व्यक्ति की शिकायत पर हत्या व आईपीसी धारा-376ए के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम 7 नवंबर की रात करीब 730 बजे से 8 बजे की बीच दिया था। महिला से दोस्ती करना चाहता था मनोज  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 7 नवंबर की शाम शराब के नशे में वह सेक्टर-17 से सेक्टर-7 की ओर आ रहा था। इस दौरान उसे एसआरएस मॉल स्थित पार्क के पास सड़क किनारे एक महिला दिखी। वह महिला के पास गया और उससे बात करने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला से पूछा कि वह यहां क्या कर रही है। इस पर महिला ने बताया कि उसका अपने पति से झगड़ा हो गया है, इसलिए वह घर से भाग कर यहां आ गई है। इसके बाद आरोपी उसे अपनी बातों में फंसाया। आरोपी उससे दोस्ती करना चाहता था।

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …