Thursday , November 7 2024

शराब प्रोड्यूसर और सेलर सुला वाइनयार्ड्स को आईपीओ जारी करने के लिए सेबी की मिली मंजूरी

शराब बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स का आईपीओ आने वाला है। सुला विनयार्ड्स आईपीओ को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से अप्रूवल मिल गया है। बता दें कि  देश के प्रमुख शराब प्रोड्यूसर और सेलर  सुला वाइनयार्ड्स को आईपीओ जारी करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इस साल जुलाई में पब्लिक इश्यू के लिए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था। चेक करें आईपीओ डिटेल यह  IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर्स, निवेशक और अन्य शेयरधारक 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे। Sula Vineyards रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग शराब की बिक्री करती है। यह 13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की शराब का उत्पादन करती है। बीते साल Sula Vineyards ने बताया था कि कंपनी की विनिर्माण क्षमता 14.5 मिलियन लीटर थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ कई गुना बढ़कर 52.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह महज 3.01 करोड़ रुपये था। इस दौरान राजस्व में 8.60% की वृद्धि हुई और यह 453.92 करोड़ रुपये रहा।

Check Also

अरे वाह! टोल टैक्स के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, NHAI का बड़ा अपडेट

NHAI Dwarka Expressway Bank Driven Toll Tax: द्वारका एक्सप्रेसवे जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। मगर …