Friday , December 12 2025

सरयू राय का रघुवर दास पर हमला, कहा…

प्रेस कांफ्रेंस में सरयू रॉय ने लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पर तो सिर्फ गिट्टी घोटाले का आरोप है, जिसमें उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मुख्य अभियुक्त हैं, पर रघुवर दास पर तो गिट्टी घोटाला के साथ ही मनरेगा घोटाले का आरोप भी है, जो ईडी की उस चार्जशीट से साबित होता है, जिसमें पूजा सिंघल पर मुकदमा हुआ है। राय गुरुवार को जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन कर यह आरोप लगा रहे थे।

ईडी से रघुवर दास को समन भेजने की मांग
सरयू राय ने सवाल उठाया कि ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तो पूछताछ के लिए बुलाया है पर रघुवर दास को नहीं। ईडी निष्पक्ष रहे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी पूछताछ के लिए बुलाए। एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा की नीति से इडी की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लग रहा है। ईडी इस मामले में रघुवर दास से भी पूछताछ करे तभी उसे विश्वसनीय माना जाएगा। नहीं तो सवाल उठेंगे।

Check Also

कुशीनगर डीएम महेन्द्र सिंह तंवर की अपील — “टीकाकरण से कोई भी बच्चा वंचित न रहे” -Vaccination Drive

कुशीनगर — जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह …