Friday , January 3 2025

मध्य प्रदेश के इस जिले में काले जादू के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर कि हत्या

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार देर रात काले जादू के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान बालापुर निवासी 55 साल के गोमा के रूप में हुई है। वहीं 35 साल के शेषराव इवनती और 43 साल के ढोलनखापा निवासी पुन्नू उइके इस घटना में घायल हो गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) रोहित लिखरे ने कहा, ‘नदनवाड़ी गांव में पिछले दो महीने में गुरुवार शाम पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर पंचायत बुलायी गई। ग्रामीणों का कहना है कि रहस्यमय प्रथाओं के कारण मौतें हो रही हैं। गोमा, शेषराव और पुन्नू पर ग्रामीणों को शक था। पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने उनपर आरोप लगाना शुरू कर दिया और अचानक वे हिंसक हो गए। उन्होंने तीनों पर हमला किया।’ गोमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेषराव और पुन्नू घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शेषराव की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …