Wednesday , January 8 2025

छत्तीसगढ़: आठ दिन की रिमांड पर IAS अधिकारी समीर विश्नोई

छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (CIPS) के प्रमुख और आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi) को यहां की एक कोर्ट ने आठ दिन के रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ईडी को सौंप दिया है. अदालत ने ईडी को विश्नोई से रायपुर में ही पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं. ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन केवल 8 दिन की रिमांड ही कोर्ट ने मंजूरी की है. समीर विश्नोई के अलावा दो कारोबारियों कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की रिमांड भी ईडी को मिली है. इन तीनों लोगों को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने इन लोगों के ठिकानों पर छानबीन की थी. रायपुर में ही होगी पूछताछ गिरफ्तारी के बाद ईडी ने गुरुवार को समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को आठ दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. जमानत पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया. बचाव पक्ष के वकीलों ने क्या दलील दी बचाव पक्ष की तरफ से विजय अग्रवाल और फैजल रिजवी ने समीर विश्नोई और कारोबारियों के पक्ष में दलील रखी. उन्होंने कोर्ट से बाहर निकलते हुए मीडिया से कहा कि ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है. आईटी रेड पहले हुई थी जो भी मिला है वह इनकमटैक्स में मिला है. वह ED के शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है. यह गिरफ्तारी गैरकानूनी है. किस आधार पर उन्होंने गिरफ्तारी की है उसकी जानकारी दी जानी चाहिए. इन आईएएस अफसरों के यहां ईडी की दबिश मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ में ईडी ने कई आईएएस अफसर के यहां एक साथ दबिश दी थी. जिनके यहां छापा पड़ा उसमें रायगढ़ केलेक्टर रानू साहू भी शामिल हैं. उनके निवास पर ईडी की टीम पहुंची थी. इसके अलावा रायपुर, रायगढ़, कोरबा में ईडी की भिलाई और महासमुंद में ईडी की टीम ने दबिश दी. ईडी ने माइनिंग विभाग के अधिकारी जेपी मौर्य और रायपुर में चिप्स के अधिकारी समीर विश्नोई के यहां रेड पड़ी थी.समीर विश्नोई को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है

Check Also

अलविदा मनमोहन सिंह! पूर्व PM की अंतिम विदाई पर 7 ताजा अपडेट्स

Former PM Manmohan Singh Last Rites: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आखिरी दर्शन …