Saturday , January 4 2025

मैं अधिकारी कर्मचारियों को कंधे पर रखकर नाचूंगा: सीएम शिवराज

राजधानी भोपाल में नल जल योजना के तहत हुए एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया. वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा पेयजल उपलब्ध कराने से ज्यादा पवित्र काम और कोई हो ही नहीं सकता. जल जीवन मिशन का काम सिर्फ कर्मकांड नहीं है. ये एक पुण्य काम है. इस दिशा में जो भी अच्छा काम करेगा उसे कंधे पर रखकर नाचूंगा. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान नल जल योजना में बेहतर काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया.
जल ही जीवन है सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हवा के बाद पानी जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. एक दौर वो था जब पेयजल का भारी संकट था. पानी संचय करके रखना पड़ता था. कुआं बावड़ी बनवाना धार्मिक कार्य माना जाता था. आज कल हैंडपंप का दौर है. एक दौर था लोग चाहते हैं उनके घर के सामने हैंड पंप लगे. नेताओं की हैसियत भी हैंडपंप लगने से बढ़ती थी. जिंदगी का आधा हिस्सा पानी भरने में ही निकलता था. पहली बार सीएम बनने के बाद मेरे सामने 3 चुनौती थीं. सड़कों के गड्ढे, पेयजल और बिजली. एक एक कर हमने इन पर काम शुरू किया अधिकारियों को ताकीद कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बुरहानपुर जिले को बधाई दी. साथ ही अन्य जिलों में हो रहे काम के बारे में कहा जनता की मेमोरी बहुत शॉर्ट होती है. एक चीज मिलने पर दूसरी भूल जाते हैं. इसलिए रेस्टोरेशन का काम ध्यान से करें. सीएम शिवराज ने अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा वल्लभ भवन के अफसर भी फील्ड में जाएं. मंत्रालय में भी बैठना पड़ता है लेकिन फील्ड में भी जानना जरूरी है तभी जमीनी हकीकत पता चलती है.

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …