Friday , January 3 2025

इस मामले में गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य का अवैध आलीशान रिजॉर्ट पर चलेगा बुलडोजर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी UKSSSC पेपर लीक भर्ती घपले में गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य का सांकरी में स्थित अवैध आलीशान रिजॉर्ट ध्वस्त कर दिया जाएगा। डीएम उत्तरकाशी ने रिजॉर्ट तोड़ने को बुलडोजर का इंतजाम कर लिया है। सीएम कार्यालय के सूत्रों ने जानकारी दी है। उत्तरकाशी के जिला प्रशासन और वन विभाग की जांच में हाकम सिंह का रिजॉर्ट अवैध पाया गया है। इसे तत्काल तोड़ने की तैयारी थी। लेकिन स्थानीय स्तर पर प्रशासन कोई जेसीबी देने को राजी नहीं हुआ। इसके बाद हाकम की पत्नी रिजॉर्ट को तोड़ने से रुकवाने के लिए हाईकोर्ट चली गई। हाईकोर्ट से रिजॉर्ट तोड़ने पर रोक तो इनकार कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि, डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने हाकम के रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी का इंतजाम कर लिया है। दशहरा तक रिजार्ट को ध्वस्त कर दिया जाएगा। रिजॉर्ट बहुचर्चित भर्ती घोटाले में चर्चा में आया था।

Check Also

बच सकती थी 36 यात्रियों की जान? ड्राइवर की इस गलती के कारण 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज सुबह हुआ बस हादसा ड्राइवर के लालच …