Sunday , January 5 2025

यामाहा ने लॉन्च किया ये जबरदस्त स्कूटर, जाने डिटेल

इंडिया यामाहा मोटर ने इस साल अगस्त में नए मोटोजीपी एडिशन को पेश किया था। अब उसके बाद कंपनी ने यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन को लॉन्च कर दिया है। यह Aerox 155 के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले में 2,000 रुपए महंगा है। यह मोटोजीपी एडिशन यामाहा की Monster Energy MotoGP M1 मोटरबाइक्स से इंस्पायर है। Aerox 55 MotoGP एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। चार कलर ऑप्शन यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन स्कूटर ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लू और ग्रीन हाइलाइट्स में आता है। फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल, वाइजर और फ्रंट एप्रन पर मॉन्स्टर एनर्जी डिकल्स हैं। यामाहा का यह नया स्कूटर स्टैंडर्ड वर्जन जैसा है। अब, Aerox 155 चार कलर ऑप्शन मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन के साथ आएगा। इंजन इंजन की बात करें तो यह 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है जो कि R15 से लिया गया है। यह 14.79 bhp की टॉप पावर और 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। फीचर्स Aerox 155 में 14-इंच के अलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। Aerox 155 एलईडी में डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, फ्रंट पैकेट, यूएसबी सॉकेट, 24.5-लीटर बूट स्पेस, मल्टी-फंक्शन की स्विच, साइड स्टैंड कट ऑफ के साथ आता है। कीमत यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन की कीमत 1.39 लाख रुपए से 1.41 लाख रुपए है।  MotoGP एडिशन स्कूटर में बॉडी कवर, LED फ्लैशर, सीट कवर, नक्कल गार्ड्स, सीट कवर, स्पोर्ट्स स्क्रीन स्मोक और वाइजर ट्रिम कार्बन जैसी एक्सेसरीज भी दी गई है।  

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …