इस वजह से लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी के 9 जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक यूपी में लखनऊ कानपुर समेत कई इलाकों में सामान्य से लेकर भारी बारिश के आसार हैं। अन्य स्थानों पर भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।
कानपुर में बारिश
देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को बजे तक जारी रही। बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया, लोग घरों में कैद हो गए। बारिश की वजह से तिलहन बुआई का कार्य भी थम गया, हलांकि बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत भी मिल गई।
लखनऊ में बरसे बदरा
राजधानी लखनऊ में मौसम ने फिर करवट बदली। मंगलवार की शाम को रिमझिम फुहार के बाद बुधवार दिन में करीब 12 बजे के आसपास झमाझम बारिश ने मौसम को और सुहाना बना दिया। उमस से परेशान लोगों ने राहत की सांसें लीं। मौसम सुहाना बना हुआ अभी और बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।