बिहार के इन दो ज़िलों में वज्रपात की शम्भावना, IMD ने दी चेतावनी
बिहार में इन दिनों मानसून मेहरबान है। सितंबर माह में अबतक राज्य से सभी भागों में बारिश हो रही है। कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई है जिससे खरीफ की फसल को काफी फायदा मिला है। इस महीने में रोज मेघगर्जन के साथ बारिश हो रही है।
इस बीच मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर लोगों को अलर्ट किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि पटना और नालंदा के लोग अगले तीन घंटों तक सावधान रहें। कहा गया है कि दोनों जिलों में तीन से चार घंटों के बीच वज्रपात और मेघगर्जन होगा जिससे जानमाल का नुकसान हो सकता है। दोनों जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए आगाह किया है।
शनिवार को भी उत्तर बिहार के कई जिलों में बरिश हुई। मुजफ्फरपुर और आस पास के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई जिससे शहरी क्षेत्र में जलजमाव हो गया। इससे पहले शुक्रवार को भी पटना समेत सूबे के दर्जनभर जिलों में बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। सबसे अधिक भागलपुर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा सहरसा के अगवानपुर, जीरादोई, बांका, मोतिहारी, सबौर, गया, कैमूर, रोहतास, वाल्मीकि नगर समेत अन्य जगहों पर भी बरसात हुई। बारिश से किसानों को धान की अच्छी फसल होने के आसार हैं।