Monday , December 15 2025

इस घोटाले पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया ये बड़ा बयान, जाने क्या कहा

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी (UKSSSC) भर्ती घपले भर्ती घोटाले की जांच को सही बताया। कहा कि हम सीबीआई (CBI) जांच के विरोधी नहीं है लेकिन  एसटीएफ (STF) अच्छा काम कर रही है। पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। कहा कि धामी सरकार का नेतृत्व प्रदेश हित में है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने अपने कार्यकाल की कई उपलब्धियों पर भी रोशनी डाली। कहा कि उत्तराखंड में लगातार पलायन रोकना उनकी प्रमुख नीतियों में से एक था। जिसके लिए पलायन आयोग का गठन भी किया गया। कहा आयोग के उपाध्यक्ष बेहद काबिल अफसर हैं। पलायन को रोकने के लिये लगातार अध्ययन किया जा रहा है व ठोस नीतियों का निर्धारण किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कांडोलिया पार्क का निरीक्षण किया।  कहा कि मेरी इस यात्रा का राजनीतिक मतलब ना निकाला जाए। कहा कि पौड़ी में की गई मेरे कार्यकाल के दौरान की गई घोषणा को पूरा करने के लिये सीएम से वार्ता की जायेगी।  

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …