Wednesday , October 30 2024

ऑडी इंडिया ने लॉन्च की ये SUV, जाने डिटेल

ऑडी इंडिया ने नई क्यू7 लिमिटेड एडिशन एसयूवी को 88.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) लॉन्च कर दिया है। SUV के नए लिमिटेड एडिशन ट्रिम को टेक्नोलॉजी वैरिएंट में पेश किया गया है और यह बैरिक ब्राउन कलर के साथ आप खरीद पाएंगे। भारत में इस एसयूवी की केवल 50 यूनिट ही बिकेगी। एसयूवी को नए सिल ट्रिम के साथ पेश किया गया है। इसमें 48.26 सेमी (R19) 5-आर्म स्टार स्टाइल डिजाइन अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और हाई-ग्लॉस स्टाइल पैकेज मिलता है। यह नई एसयूवी रैपराउंड कॉकपिट डिजाइन के साथ आती है। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0 लीटर V6 TFSI इंजन है। यह 340 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा की है। यह मात्र 5.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफतार पकड़ सकती है। इसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के साथ सात ड्राइव मोड ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड के साथ आती है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि नई ऑडी क्यू7 के साथ हम त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने ग्राहकों को नया ऑप्शन देना चाहते हैं। ऑडी Q7 का पर्फोर्मेंस इसे अन्य सभी गाड़ियों से अलग बनाती है।

Check Also

8100 करोड़ की डील…खरीदार एशिया के दूसरे सबसे अमीर; जानें किसने खरीदी बिड़ला की ओरिएंट सीमेंट कंपनी?

Orient Cement Limited Acquired by Adani Group: गौतम अडानी ने बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट सीमेंट …