Saturday , May 18 2024

विराट कोहली ने करीब ढाई साल बाद 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को था। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने उन्हें सलाम किया है, वह शानदार है। विराट कोहली ने जब नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 70वीं इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी थी, तब उन्हें क्या किसी फैन को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार इतना लंबा होगा। विराट कोहली ने करीब ढाई साल बाद 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकी। भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को विराट की इस सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार था। इतना ही नहीं पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी जिस तरह से विराट को बधाई दी है, वह देखने लायक है। वहाब रियाज, कामरान अकमल, हसन अली से लेकर इमाद वसीम जैसे दिग्गजों ने ट्विटर के जरिए विराट को बधाई दी है। वहाब ने तो यहां तक लिखा कि विराट की फॉर्म के बिना तो क्रिकेट अधूरा सा लग रहा था। रन मशीन को वापस देखकर अच्छा लग रहा है। वहीं इमाद वसीम ने लिखा कि इस प्लैनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया है। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में नॉटआउट 122 रनों की पारी खेली। विराट ने इस दौरान 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। विराट ने खुद इस सेंचुरी के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस फॉर्मेट में उनकी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी आएगी।  

Check Also

दिल्‍ली से हारने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स कैसे प्‍लेऑफ में पहुंच सकता है? जानें

लखनऊ सुपरजायंट्स को मंगलवार को आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों …