Sunday , May 19 2024

यूपी के इन जिलों में कल हो सकती है बारिश

मॉनसूनी हवाएं एक बार फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ और आसपास के जिलों पर मेहरबान हैं। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को फिर बारिश का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मॉनसूनी हवाओं से मिल रही नमी के कारण बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। इसका असर रविवार की सुबह या दोपहर तक देखने को मिल सकता है। मॉनसूनी हवाओं का रुख बार बार दक्षिण की ओर हो जाने से की वजह से उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा हुई है। वहीं, शनिवार को नम हवाओं की वजह से धूप के बावजूद लखनऊ में तापमान तेजी से नहीं बढ़ा। दोपहर तक तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। हवा में नमी ज्यादा होने की वजह से लोगों को उमस जरूर महसूस हुई। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटो में कुछ बदलाव के संकेत हैं। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है।

Check Also

बिहार: पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी की गोली मारकर हत्या

बिहार के पूर्णिया जिले के भावानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या …