Friday , January 3 2025

यूपी में कामर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, जाने नया रेट

तेल कम्पनियों ने लगातार चौथे माह कामर्शियल सिलेंडर (19किलो) सस्ता किया है जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम इस माह भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ। रेट रिवीजन के बाद गुरुवार से कॉमर्शियल सिलेंडर 1994.50 रुपये का हो गया है। अभी तक जुलाई माह में 2086 रुपये का पड़ रहा था। इसबार तेल कम्पनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर 91.50 रुपये कम किए हैं। वहीं घरेलू रसोईं सिलेंडर के दामो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी के उपभोगताओं को इस माह घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) 1090. 50 रुपये का ही पड़ेगा। वहीं पांच किलो के घरेलू छोटू सिलेंडर 400.50 रुपये का पड़ेगा । परिवर्तित दरें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। सिलेंडर के मौजूदा दाम 14.2 किलो – 1090.50 05 kg – 400.50 19 kg –  1994.50  (कम हुए 91.50रुपए)

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …