Saturday , December 6 2025

जल्द वापसी करने जा रहा है द कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा शो का नया सीजन आ रहा है। शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो के जरिए कन्फर्म हो गया है कि इस बार शो में कौन-कौन है। इसके साथ ही पुराने कॉमेडियन भी नए अवतार में नजर आए हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि कपिल अस्पताल में भर्ती होते हैं। वह जैसे ही होश में आते हैं तो सभी उनके पास खड़े होते हैं। वह अपने ससुर जी को पहचानते हैं जिसका किरदार इश्तियाक खान निभा रहे हैं। कीकू शारदा गुड़िया के रूप में और चंदन प्रभाकर बतौर चंदू नजर आते हैं। हालांकि कपिल, सुमोना को देखकर कहते हैं ये बहनजी कौन है। इसके बाद सब कहते हैं कि ये तुम्हारी पत्नी है। कपिल इस बात को एक्सेप्ट नहीं करता।

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …