Monday , December 15 2025

इंग्लैंड ने किया साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टीम का ऐलान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को करारी हार मिली थी और अब इसी वजह से कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा बदलाव टीम में कर दिया है।  
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि मैथ्यू पॉट्स दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह दूसरे मैच में ओली रॉबिन्सन खेलेंगे। मैथ्यू पॉट्स का प्रदर्शन अभी तक इतना खराब भी नहीं रहा, लेकिन फिर भी उनको ड्रॉप किया गया है। 5 मैचों में पॉट्स ने 20 विकेट निकाले हैं और वे हर पारी में कम से कम एक विकेट निकालने में सफल रहे हैं, लेकिन फिर भी उनको बाहर किया गया। वहीं, ओली रॉबिन्सन की बात करें तो वे आखिरीबार जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरे थे। इसके बाद उनको चोट लग गई और वे टीम से बाहर हो गए। हालांकि, काउंटी क्रिकेट में उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में जगह बनाई, लेकिन पहले मैच में मैथ्यू पॉट्स को तरजीह दी गई थी, जो न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किए थे। इंग्लैंड की टेस्ट इलेवन  जैक क्राउले, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।  erson

Check Also

WPL 2026: दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने क्यों नहीं किया रिटेन? हेड कोच ने इसके पीछे की बड़ी वजह का किया खुलासा

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन से पहले होने वाले मेगा प्लेयर ऑक्शन …