Monday , December 15 2025

बिहार के इन 20 जिलों में भारी बारिश के असार

बिहार में एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ते ही पटना समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम वर्षा हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। 30 किमी की रफ्तार से हवा भी चली। आज रविवार को राजधानी समेत प्रदेश के 20 जिलों के एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं रोहतास व कैमूर जिले में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात के भी आसार हैं।

शनिवार को राजधानी में जहां 24.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई वहीं मुंगेर के धरहरा में भारी वर्षा 125.2 मिमी दर्ज किया गया। राजधानी का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मानसून ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी से एवं यूपी के बहराइच वाराणसी, दक्षिण झारखंड एवं समीपवर्ती ओडिशा में कम दबाव का क्षेत्र होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। इसके प्रभाव से दक्षिणी भागों के अनेक व उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर वर्षा का पूर्वानुमान है।

शनिवार को मुंगेर जिले के धरहरा में सबसे अधिक 125.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं पटना में 24.6 मिमी, गया 40.7 मिमी बारिश हुई।

भागलपुर 13.9 मिमी, मुजफ्फरपुर 35.8 मिमी, दरभंगा 14.4 मिमी, डेहरी 7.4 मिमी, नवादा के रजौली 97.6 मिमी, बक्सर के इटरही 96 मिमी बारिश हुई।

मोतिहारी 91.4 मिमी, बिहारशरीफ 91 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर 87.6 मिमी, जहानाबाद 85.4 मिमी, बक्सर के सिमरी 81.8 मिमी, एकंगरसराय 79.2 मिमी, भोजपुर के चरपोखरी 73.2 मिमी, अरवल 72.2 मिमी, हिसुआ 70.4 मिमी, नवादा के नरहट 70.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

बक्सर, भोजपुर, रोहतास , भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़यिा, कैमूर

प्रमुख शहरों का तापमान

पटना 31.1

गया 31.0

भागलपुर 31.6

मुजफ्फरपुर 33.0

 

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …