Sunday , January 5 2025

धनश्री ने हटाया युजवेंद्र चहल का सरनेम

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक-ठाक है या नहीं? इसको लेकर फैन्स काफी सोच में पड़ गए हैं। दरअसल धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम से चहल सरनेम हटा दिया है। धनश्री वर्मा चहल से उन्होंने अपना नाम धनश्री वर्मा कर लिया है। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी इंस्टाग्राम पर एक अजीब सी पोस्ट शेयर करने के बाद उसे डिलीट कर दिया। चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘New Life Loading’ हालांकि यह पोस्ट उन्होंने कुछ ही देर में डिलीट भी कर दी। चहल और धनश्री के इंस्टा अकाउंट देखने के बाद फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। धनश्री और युजवेंद्र चहल ने कुछ समय डेट करने के बाद दिसंबर 2020 में शादी की थी। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धनश्री वर्मा मशहूर यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं। चहल फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं गए हैं। चहल एशिया कप 2022 के साथ मैदान पर वापसी करेंगे।

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …