Saturday , May 18 2024

जाने यूपी के इन जिलो में पेट्रोल-डीजल के नए रेट 

देशभर में आज यानि 16 अगस्त के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है।  यूपी के प्रमुख शहर लखनऊ और प्रयागराज में कल और आज के पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई अंतर नहीं आया है। जबकि कानपुर, बरेली और वाराणसी में कुछ पैसों की कमी आई है। आगरा में डीजल के दाम तो मेरठ में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कुछ पैसों की बढ़ोत्‍तरी हुई है। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल दाम। तेल कंपनी इंडियन आयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.49 और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है। कानपुर में सोमवार को पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.92 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,115 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है। ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Check Also

दरभंगा के दो विधानसभा क्षेत्रों में मधुबनी लोकसभा उम्मीदवारों के लिए 20 मई को मतदान

बिहार के दरभंगा जिले के केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आते …