Monday , December 15 2025

तटवर्ती इलाके में रहने वाले हो जाएं सावधान, एक माह में 2.17 मीटर तक बढ़ा गंगा का जलस्तर..

गंगा का जलस्तर एक माह में 2.17 मीटर तक बढ़ गया है। नरौरा बांध से एक माह पहले सिर्फ 15 हजार क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा था, वहीं अब यह आंकड़ा एक लाख क्यूसेक तक पहुंच गया है। इसके चलते घाटों में गंगा का पानी ऊपर तक आ गया है। शुक्लागंज में जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से 2.38 मीटर दूर है लेकिन एक माह में यहां जलस्तर 2.73 मीटर तक बढ़ा है। ऐसे में गंगा के किनारे के गावों में सिंचाई विभाग और प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

 

यह है वर्तमान स्थिति

गंगा बैराज पर जलस्तर – 113 मीटर

बैराज से भैरोघाट की तरफ जलस्तर – 111.85 मीटर

शुक्लागंज में जलस्तर -110.62 मीटर

चेतावनी बिंदु – 113 मीटर

खतरनाक – 114 मीटर

सात जुलाई को यह थी स्थिति

गंगा बैराज पर जलस्तर – 113 मीटर

बैराज से भैराघाट की तरफ जलस्तर – 109.68 मीटर

शुक्लागंज में जलस्तर -107.89 मीटर

यहां से इतना छोड़ा गया पानी

नरौरा बांध से 1,05,633 क्यूसेक

बैराज से भैरोघाट 83,039 क्यूसेक

कानपुर समेत आसपास के जिलों में भी गंगा तटवर्ती गांवों व इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई। प्रशासन ने गांवों में लोगों को सजग कर दिया है और बाढ़ चौकियां भी सक्रिय की जा रही हैं।

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …