यूपी के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी, पढ़े पूरी खबर
यूपी में पश्चिम से पूरब तक झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लखनऊ, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अमेठी, बस्ती, सुल्तानपुर, पीलीभीत, बदांयू, बरेली, शाहजहांपुर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, हाथरस, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर समेत 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में यूपी में सबसे अधिक 60 मिलीमीटर बारिश चित्रकूट में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 24 घंटे में कुल 4.6 प्रतिशत बारिश हुई है।
मॉनसून यूपी के जिलों पर मेहरबानी तो कर रहा है लेकिन अनुमान से कम। पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश भी करीब 3.5 प्रतिशत कम थी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।