Monday , May 20 2024

पेपर लीक करने के मामले में STF ने नैनीताल से कनिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार, अब तक 12 आरोपित हिरासत में

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) का स्नातक स्तर की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नैनीताल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित महेन्द्र चौहान न्यायालय सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था।

अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है एसटीएफ (STF)

महेन्द्र सिंह पूर्व में गिरफ्तार बर्खास्त पीआरडी जवान मनोज जोशी का परिचित है। ऐसे में महेन्द्र ने मनोज जोशी से पेपर लेकर एसपी काशीपुर के गनर अंबरीश कुमार को उपलब्ध कराया था। पूरे प्रकरण में एसटीएफ अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि आयोग की ओर से 4-5 दिसम्बर 2021 को स्नातक स्तर के विभिन्न 13 विभागों में भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, जिसका पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) हो गया था।

Check Also

एटीएस के पास पुख्ता सबूत, मर्चेंट नेवी कर्मी ने पाक से साझा की देश की सुचनाएं

आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस) लखनऊ ने गोरखपुर पिपराइच के मर्चेंट नेवी कर्मी के खिलाफ …