Monday , December 15 2025

चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 31 अगस्त तक मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट..

चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर 10 प्रतिशत की छूट 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के आदेश पर नगर निगम प्रशासन ने शनिवार शाम छूट की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी। यह छूट सिर्फ चालू वित्तीय वर्ष के गृहकर पर मिलेगी। पहले के गृहकर बकाए पर नियमानुसार ब्याज देना होगा। भवनस्वामी www.allahabadadmc.gov.in या http://prayagrajsmartcity.org के माध्यम से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। जोनल कार्यालय व मुख्यालय में नकदी भी गृहकर जमा कर सकते हैं। इससे पहले 31 जुलाई तक यह छूट प्रदान की गई थी।

Check Also

Love Beyond Limits : कन्नौज में प्रेमी का जुनून, गिरफ्तारी के बाद दोबारा प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

कन्नौज में प्रेमी के जुनून की गजब कहानी: गिरफ्तारी के बाद फिर उसी प्रेमिका को …