लखनऊ। योगी सरकार की तीसरी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का आयोजन 3 जून को होने जो रहा है. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना है. इस कार्यक्रम में दिग्गज उद्योगपतियों की भी भागीदारी होगी.
CM योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
वहीं कार्यक्रम को लेकर CM योगी ने तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, जमीन पर 70 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आएंगे.
‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ ये होंगे शामिल
बता दें कि, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ कार्यक्रम प्रस्तावित है. अडानी समूह, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरानंदानी समूह, बिरला ग्रुप, आईटीसी ग्रुप सहित कई इंटरनेशनल कम्पनियों के चेयरमैन, सीईओ, निदेशक शामिल होंगे.
कई योजनाएं शुरू करने की तैयारी
तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹70,000 करोड़ से अधिक की 1500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना है. प्रमुख परियोजनाओं में नोएडा में प्रस्तावित अडानी समूह की ₹4900 करोड़ और हिरानन्दानी समूह के ₹9100 करोड़ के निवेश वाले दो डाटा सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट की ₹2100 करोड़ के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर, मिर्जापुर में डालमिया ग्रुप के ₹600 करोड़ की सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, हमीरपुर में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शामिल है.
अब तक की स्थिति के मुताबिक, करीब ₹21,000 करोड़ निवेश राशि की परियोजनाएं केवल आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की हैं. जबकि एमएसएमई, टेक्सटाइल, पर्यटन, ऊर्जा, फ़ूड प्रोसेसिंग, खाद्य सुरक्षा और औषधि सेक्टर से जुड़ी अनेक परियोजनाओं को भी शुरू करने की तैयारी है.