Saturday , December 6 2025

UP: Mukhtar Ansari से जुड़ा मामला, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने खुद को सुनवाई से किया अलग

प्रयागराज। बाहुबली मुख्तार अंसारी से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जस्टिस राजीव गुप्ता ने खुद को सुनवाई से अलग किया है. मामला चीफ जस्टिस को रेफर कर दिया है. साथ ही चीफ जस्टिस से मामले की सुनवाई के लिए कोई नई बेंच गठित किए जाने की सिफारिश की है. बता दें कि यह मामला बाहुबली मुख्तार अंसारी की सिफारिश पर चार लोगों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने का है.

यहां जानें क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश में करीब 20 साल पहले विधायक रहते हुए मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर लिखकर इसराइल, अनवर, सलीम और शाह आलम को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की सिफारिश की थी. जब कई साल के बाद इसकी जांच हुई तो जांच में सभी के पते फर्जी पाए गए थे.

इस मामले में लाइसेंस पाने वाले चारों लोगों के साथ ही मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था. पांच जनवरी 2020 को सभी आरोपियों के खिलाफ यूपी के मऊ के दक्षिण टोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इस मामले से जुड़ी सुनवाई से इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज ने खुद को अलग कर लिया है और उन्होंने चीफ जस्टिस से मामले की सुनवाई के लिए कोई नई बेंच गठित किए जाने की सिफारिश की है.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …