लखनऊ। मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम के साथ उनकी कुछ मुद्दों पर अहम चर्चा हुई.
वहीं, मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना से जुड़ा एक गिफ्ट हैंपर भी कंगना को भेंट किया है. अभिनेत्री कंगना रानौत अक्सर भाजपा के समर्थन प्रतिक्रिया देती दिखती हैं. वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की प्रशंसा करती भी दिखती हैं.

कंगना रनौत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी को लेकर भी स्वागत किया था. इसके साथ ही उन्हें ओडीओपी योजना का ब्रांड ऐंबेसडर भी नियुक्त किया गया है. इसी के चलते रविवार को कंगना निर्धारित कार्यक्रम के चलते लखनऊ पहुंचीं और सीएम योगी से उन्होंने मुलाकात की.
कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण, पीएम मोदी बोले- वसुधैव कुटुंबकम का पालन करता है भारत
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal