Sunday , November 3 2024

Jammu Kashmir को दहलाने की साजिश, सड़क किनारे रखा गया IED, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को दहलाने की साजिश का एक बार खुलासा हुआ है, जिसका अलर्ट सुरक्षाबलों ने पर्दाफाश किया. जम्मू कश्मीर के सिदरा इलाके से संदिग्ध आईईडी बरामद किया गया है. आईईडी की बरामदगी के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- मैं PM या यूपी का CM बनने का सपना देख सकती हूं, लेकिन राष्ट्रपति बनने का नहीं

विस्फोटक में टाइमर फिट बताया जा रहा

सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि जम्मू श्रीनगर हाईवे पर मिले आईडी में करीब 100 ग्राम विस्फोटक और 400 ग्राम छर्रे मिले हैं. इस विस्फोटक को जम्मू श्रीनगर हाईवे के किनारे पर एक बैग में रखा गया था. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह विस्फोटक स्टिकीबम हो सकता है. इस विस्फोटक में टाइमर फिट बताया जा रहा है.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसे लेकर पहले सूचना मिली कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया. गुरुवार को पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है. ऐसे में कुल दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया. इनके पास से दो एके 47 राइफल बरामद की गईं.

Mission Assam: पीएम मोदी ने असम में 7 कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन

गाजीपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : मुख्तार अंसारी के दो रिश्तेदारों की ‘अवैध जमीन’ कुर्क

Check Also

हे भगवान! अब अखनूर में आतंकी हमला; Indian Army की एंबुलेस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पढ़ें ताजा अपडेट

Akhnoor Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। गांदरबल के …