मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की हर घर नल परियोजना निरीक्षण किया। और अपनी मां से मुलाकात की।
Lucknow : MSME के कार्यक्रम में शामिल होंगे मंत्री नंद गोपाल नंदी
बता दें कि, मंत्री बनने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने सबसे पहले अपने पैतृक गांव जमालपुर ब्लॉक के ओड़ी गांव पहुंचकर अपनी मां से मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लिया.
गांव पहुंचकर स्वतंत्र देव सिंह ने मां का लिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री का रविवार को जिवनाथपुर रेलवे क्रासिंग के पास जोरदार स्वागत किया गया। पैतृक गांव ओड़ी में पहुंच कर उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया। ब्लाक मुख्यालय पर केक काटकर चुनार विधायक अनुराग सिंह का जन्मदिन मनाया एवं उन्हें बधाई दी।
Yogi Government 2.0: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूरा हुआ 1 महीना, जानिए 30 दिन के 30 बड़े फैसले
इसके बाद जलशक्ति मंत्री ने हर घर नल परियोजना और बबुआर में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और गड़ाई नदी पर बने रेगुलेटर का भी निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को काम में और तेजी लाने के निर्देश जारी किए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal