Friday , January 3 2025

Himachal Pradesh Election : हिमाचल में चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटी बीजेपी, जेपी नड्डा ने किया ये दावा

चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के महासंग्राम के लिए आगाज हो चुका है. राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. चुनावी तैयारियों को धार देने में सभी पार्टियों के नेता अभी से जुट गए हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कांगड़ा में रोड शो और एक जनसभा की.

कानपुर महानगर के जिला प्रशिक्षण वर्ग में संगठन मंत्री सुनील बंसल ने की शिरकत

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि, शुक्रवार की रैली में उत्साह देखकर हम कह सकते हैं कि हिमाचल प्रदेश के लोग फिर से बीजेपी को ही आशीर्वाद देंगे. हम उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. 22 अप्रैल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कांगड़ा से नागरोटा बागवान तक रोड शो किया था. वहीं, इसके बाद उन्होंने नागरोटा बागवान के गांधी ग्राउंड में एक रैली को संबोधित किया.

बीजेपी को ही लोग फिर देंगे आशीर्वाद- जेपी नड्डा

शुक्रवार को कांगड़ा में जेपी नड्डा के रोड शो के दौरा भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. रोड शो के बाद रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक जवाबदेह सरकार है. डबल इंजन की सरकार होने से एक बदलता हुआ हिमाचल नजर आ रहा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस जातिवाद और संप्रदायवाद की सिर्फ बात करती है.

पाकिस्तान से डिग्री लेने वाले छात्रों को झटका : भारत में न एडमिशन मिलेगा, न ही रोजगार

प्रधानमंत्री मोदी ने विकासवाद को प्राथमिकता दी है. कांग्रेस ने हमेशा से आपलोगों का हक छीना हैं और बीजेपी ने आपके हक की रक्षा करने की जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हमने सरकार बनाई है और अब आपलोगों के आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश की बारी आ गई है.

पिछले चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर किया था कब्जा

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. कांगड़ा जिला इस लिहाज से काफी अहम माना जाता है क्योंकि यहां विधानसभा की सबसे अधिक 15 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांगड़ा में बेहतर प्रदर्शन किया था.

गुरु तेग बहादुर साहिब जी को कोटि कोटि नमन, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम योगी

कांगड़ा की 15 विधानसभा सीटों में से पार्टी ने 11 सीट पर जीत हासिल की. यहां कांग्रेस को महज तीन सीटों पर ही जीत दर्ज हुई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कुल 68 सीटों में 44 सीटों पर कब्जा कर सरकार का गठन किया था.

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …