गोरखपुर। अपने दो दिनों के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले खाद कारखाना के पास निर्माणाधीन सैनिक स्कूल और फिर गोड़धोइया नाले का निरीक्षण किया। सीएम ने निर्माण कार्य में तेजी लाने सहित वहां मौजूद अफसरों और ठेकेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल पर मौजूद बच्चों से भी बातचीत की।
इसके बाद योगी RPM एकेडमी ग्रीन सिटी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रविवार सुबह जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री, कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री के आगमन और उनके अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कमिश्नर रवि कुमार एनजी, DM विजय किरन आनंद, SSP विपिन ताडा और नगर आयुक्त अविनाश सिंह समेत प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के कई आला अफसर तैयारियों में जुटे रहे।
करीब 900 करोड़ की लागत से गोड़धोइया नाले को 20 मीटर चौड़ा करने के साथ ही उसके दोनों तरफ 10-10 मीटर की सड़क और नाले का सुंदरीकरण कराया जाना प्रस्तावित है। नाले के कुछ हिस्से को गोमती रिवर फ्रंट की तरह विकसित किया जाएगा।
कल समीक्षा बैठक करेंगे योगी
गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद रविवार वह सुबह मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद फरियादियों की समस्या सुनेंगे। सुबह करीब 10.30 बजे मुख्यमंत्री, कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को सभी विभागों में तैयारियां होती रहीं। विकास परियोजनाओं के प्रगति की बुकलेट तैयार करने के साथ ही अधिकारी, कर्मचारी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal

