Friday , December 5 2025

योगी मंत्रिमंडल का राजभवन में रात्रिभोज आज, 7 बजे से शुरू हो जाएगा मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला

लखनऊ। शपथ ग्रहण के बाद राजभवन में सभी मंत्रियों को गुरुवार को लखनऊ में आयोजित रात्रिभोज पर बुलाया है। दरअसल, शपथ ग्रहण के बाद राजभवन में रात्रिभोज का आयोजन नहीं हो सका था। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजे पाठक सहित अन्य सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया है। बताया जा रहा है कि, आज शाम 7 बजे से मंत्रियों राजभवन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

अग्नि सुरक्षा सप्ताह : सीएम योगी को अग्नि सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया फिन फ्लैग

बता दें कि, दूसरे कार्यकाल में सत्ता संभालने के बाद राजभवन में पहला मौका है, जब पूरा योगी मंत्रिमंडल एक साथ होगा। यविधानसभा के नतीजों के बाद हजारों लोगों की मौजूदगी में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे थे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …