Sunday , November 3 2024

श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के पास धमाका : एक ऑटो ड्राइवर की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन के नजदीक आतंकियों ने धमाके को अंजाम दिया. इस धमाके में एक ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब जम्मू जिले की पंजीकरण संख्या वाली वैन के ड्राइवर ने पार्किंग क्षेत्र के पास वाहन का पिछला दरवाजा खोला.

CBI ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को कस्टडी में लिया, 100 करोड़ की वसूली का मामला

हमले की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से संबद्ध संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है. टीआरएफ ने कहा कि हमले में मैग्नेटिक आईईडी का इस्तेमाल किया गया है.

सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी देखी गई है. वहीं सुरक्षाबलों ने आज ही दो आतंकियों को ढेर कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों अंसार गजवतुल हिंद और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए.

ADG सुरक्षा विनोद कुमार ने श्रीकृष्ण जन्म स्थान और ईदगाह की सुरक्षा का किया निरीक्षण

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अंसार गजवतुल हिंद के सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ ​​मुआविया और लश्कर के उमर तेली उर्फ ​​तल्हा के रूप में हुई है.

दोनों हत्या सहित अन्य आतंकी मामलों में वांछित थे

उन्होंने कहा कि, दोनों इस साल की शुरुआत में श्रीनगर के खोनमोह इलाके में एक सरपंच की हत्या सहित कई अन्य आतंकी मामलों में वांछित थे. अधिकारी के मुताबिक, दोनों आतंकवादियों ने हाल ही में त्राल में अपना ठिकाना बना लिया था.

CM योगी ने मंत्रियों से 1 हफ्ते में मांगा प्रैक्टिकल ऐक्‍शन प्‍लान, 100 दिन की कार्ययोजना का देखा प्रेजेंटेशन

इससे पहले चार अप्रैल को आतंकियों ने तीन हमले को अंजाम दिया था. इन हमलों में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और बिहार के दो कामगारों और एक कश्मीरी पंडित सहित चार लोग घायल हो गए.

आतंकवादियों ने जवानों पर चलाईं थी गोलियां

मैसूमा इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक जवान-हेड कांस्टेबल विशाल कुमार- को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक अन्य का उपचार चल रहा है.

भूमाफिया व गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता बीरबल गुजराती पर बड़ी कार्रवाई : 4 करोड़ 27 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

वहीं, शोपियां जिले के चोटीगाम में सोमवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने 35 वर्षीय कश्मीरी पंडित बाल कृष्णन ऊर्फ सोनू को गोली मारकर घायल कर दिया. इससे पहले, पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में बिहार के दो मजदूर घायल हो गए.

पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी घायल

अधिकारियों ने बताया कि, पुलवामा जिले के लाजूरा में अपराह्न आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में बिहार के रहने वाले पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी घायल हो गए.

भूमाफिया व गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता बीरबल गुजराती पर बड़ी कार्रवाई : 4 करोड़ 27 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

Check Also

हे भगवान! अब अखनूर में आतंकी हमला; Indian Army की एंबुलेस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पढ़ें ताजा अपडेट

Akhnoor Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। गांदरबल के …