मीरजापुर। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी को काशी से विदाई देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंचे। जहां उन्होंने ‘विंध्याचल धाम’ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मीरजापुर मंडल में विकास तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही विंध्य कॉरिडोर तथा जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की।

इससे पहले उन्होंने रविवार को सुबह वाराणसी में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी की। नेपाल के प्रधानमंत्री की लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशल एयरपोर्ट पर अगवानी करने के साथ ही मुख्यमंत्री उनके साथ कालभैरव मंदिर, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तथा काशी में पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने भी गए। वाराणसी में कालभैरव मंदिर के रास्ते पर विभिन्न मुद्राओं में शिव के चित्र उकेरे गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल के पीएम के साथ उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा की भी अगवानी की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal