Friday , October 25 2024

प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मिले मोहन भागवत : संघ की शाखाओं और सेवा कार्यों के विस्तार पर मंथन

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने अवध प्रांत में संघ की शाखाओं और सेवा कार्यों के गांव-गांव तक विस्तार पर मंथन किया।

सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर जताया गहरा शोक

कोरोना काल में हुए सेवा कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर बात

अवध प्रांत के दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे संघ प्रमुख ने अवध प्रांत के प्रचारक कौशल किशोर के साथ संघ की शाखाओं की मौजूदा स्थिति, उनके विस्तार, कोरोना काल में हुए सेवा कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर बात की।

वैचारिक संगठनों के कामकाज का फीडबैक लिया

उन्होंने राष्ट्रवाद से जुड़े संघ के कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ ही वैचारिक संगठनों के कामकाज का भी फीडबैक लिया। संघ के शताब्दी वर्ष 2024-25 के मद्देनजर अवध प्रांत में निर्धारित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की।

लखनऊ कोर्ट में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, कई मामले में आरोप तय, 8 अप्रैल को दोबारा होगी सुनवाई

भागवत ने राजधानी में पद्म पुरस्कार प्राप्त प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात कर उन्हें संघ के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कुछ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कलाकारों, डॉक्टर और इंजीनियरों से भी मुलाकात की।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …