Wednesday , October 23 2024

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, अब 25 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ!

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) योगी आदित्यनाथ के लिए एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह की योजना बना रही है, जो अगले सप्ताह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तारीख में बदलाव हुआ है. यह कार्यक्रम 21 की जगह अब 25 मार्च को होगा।

इस बार योगी कैबिनेट में होंगे ये बड़े बदलाव, कई मंत्रियों की होगी छुट्टी

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने की संभावना है, जिसमें हजारों की संख्या में आमंत्रित लोगों की सूची होगी। उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम 4 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों से ये जानकारी सामने आयी है। 

करबी 200 Vvip की लिस्ट तैयार 

पार्टी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित लोगों की एक सूची तैयार कर रही है और मेहमानों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे जिन्हें ‘लाभार्थी’ कहा जाता है। इन्होंने भाजपा को सत्ता में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Holi: गोरक्षपीठ की अगुवाई का रंगोत्सव, योगी आदित्यनाथ होलिकादहन व भगवान नृसिंह शोभायात्रा में होंगे शामिल

स्टेडियम में करीब 200 वीवीआईपी के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आयी थी कि 21 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ ले सकते हैं और मंत्रियों की लिस्ट पर अभी मंथन जारी है।

ये मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और अन्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्ष सहित कुछ प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। तैयारियों का निरीक्षण कर रहे अधिकारियों ने बताया कि समारोह शैली और भव्यता में ‘बेजोड़’ होगा। खबर है कि योगी के शपथ समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा।

यूपी गृह विभाग ने कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों में राहत दी, सभी स्विमिंग पूल और वाटर पार्क खुलेंगे

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …