लखनऊ। मतगणना से पहले सरोजनीनगर से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह का बयान सामने आया है। वहीं उन्होंने कहा कि, एग्ज़िट पोल के अनुसार, हमारी सरकार बन रही है मैंने पहले भी कहा था कि, पिछली बार से ज़्यादा सीटें इस बार भाजपा को मिलेगी। सपा की पिछली बार भी 40-50 सीटें आई थी इस बार भी उतनी ही सीटें आएगी।
सीएम भूपेश बघेल का एलान : छत्तीसगढ़ में दोबारा बहाल होगी पुरानी पेंशन व्यवस्था
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। यूपी समेत पांच राज्यों की जनता ही नहीं, पूरे देश के लोगों को इन चुनाव नतीजों का इंतजार है।
एग्जिट पोल देख उत्सुकता बढ़ी
मतगणना के दिन पार्टी के समर्थक हों, कार्यकर्ता या एक आम नागरिक उसे अपने विधानसभा सीट के साथ यह जानने की उत्सुकता रहती है कि, राज्य में किसकी सरकार बना रही है। अगर यूपी जैसे बड़े और राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य में चुनाव हो तो लोगों में जिज्ञासा कुछ ज्यादा ही रहती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal