सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड किया है. इसके साथ ही 5 शातिर शराब निर्माताओं को गिरफ्तार किया गया है.
मतगणना से पहले कांग्रेस की महिला प्रत्याशियों, MP और MLA संग प्रियंका गांधी का पैदल मार्च
आरोपियों के पास से सामान बरामद
इसके साथ ही उनके पास से 2 तमन्चे और 2 जिन्दा कारतूस, 2600 लीटर ईएनए, 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब, 31 पव्वे अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का, 17,300 ढक्कन, 50,395 होलोग्राम, 20,078 रेपर, 02 एल्कोहल मीटर, 02 सीज शुदा मोटर साईकिल यामाहा व हीरो स्पैलेन्डर, 10 किलोग्राम यूरिया समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए है.
पुलिस ने अभियान चलाकर की कार्रवाई
बता दें कि, थाना नानौता पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद सहारनपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गंगोह के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध अपमिश्रित शराब / नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के पुलिस ने कार्रवाई की.
वाइब्रेंट ब्रॉडकास्टिंग के CFO रमेश जैन बोले- मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा, यूपी में आएंगे योगीजी
इन पांच लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पांच शराब निर्माताओं को जिसमें मनीष पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू, सचिन पुत्र नरेश, हरीश पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू , प्रदीप पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय, गौरव उर्फ मोनू पुत्र कृष्णकुमार को शामली में पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया. और उनके पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया.
आगामी होली के त्यौहार और विधानसभा चुनावी जीत के परिपेक्ष्य मे बड़े पैमाने पर आरोपी अवैध शराब बना रहे थे. फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Ukraine Russia War : यूक्रेन ने रूस के बड़े सैन्य अधिकारियों में से एक को मार गिराया