Exit Polls Results 2022: यूपी चुनाव के लिए सभी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलते दिख रहा है. वहीं चुनाव नतीजे से पहले सियासी हलचलें और जोड़तोड़ की सियासत भी तेज हो गई है. ऐसे में कोई अपने विधायकों के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाश रहा है तो कोई सहयोगी दलों की जुगत में है. हालांकि ये सिर्फ एग्जिट पोल है। चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में यूपी में योगी की वापसी
रिपब्लिक टीवी ने Matrize के साथ एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन को 262 से 277 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, सपा गठबंधन को 119-134 सीटें मिलने का अनुमान है. BSP को 7 से 15 सीटें मिल सकती हैं. इधर, सीएनएन न्यूज-18 ने बीजेपी गठबंधन को 262-277 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. यह एग्जिट पोल सपा गठबंधन को 119-134 सीटें दे रहा है.
P-MARQ के एग्जिट पोल में भाजपा को 240 सीटें
यूपी चुनाव को लेकर P-MARQ का एग्जिट पोल आ गया है. P-MARQ के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा के खाते में 140 सीटें जाती दिख रही हैं. बसपा 17 जबकि कांग्रेस 4 और अन्य 2 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.
POLSTRAT के एग्जिट पोल में भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलने का अनुमान
POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा की सरकार बनती तो दिख रही है, मगर काफी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं. सपा गठबंधन को 116 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बसबा 14 से 24 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.
न्यूज18 के एग्जिट महापोल में भाजपा को 242 सीटें मिलने का अनुमान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल के न्यूज18 महापोल में यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. न्यूज-18 के एग्जिट महापोल में बीजेपी गठबंधन को 242, सपा गठबंधन को 140 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि बसपा 15 और कांग्रेस के खाते में चार सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य का दो सीटों पर कब्जा हो सकता है.
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने चौंकाया, भाजपा को महज 211-225 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टीवी ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी गठबंधन (UP Exit Poll Prediction BJP Ma gain 211-225 in UP) को 211-225 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. यानी भाजपा को यूपी में पिछली बार की तरह प्रचंड बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं, सपा गठबंधन को 146-160 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Republic TV P-MARQ Exit Poll रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत
यूपी चुनाव के लिए पहला एग्जिट पोल आ गया है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को करीब पौने तीन सौ सीटें मिलती दिख रही हैं.
भाजपा- 262-277
सपा- 119-134
बसपा-7 से 9
कांग्रेस- 3 से 8
अन्य को 2 से 6
यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. 2017 के चुनाव नतीजों की बात करें, तो बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. सपा और कांग्रेस गठबंधन को 54 सीटें मिली थी, जबकि बसपा महज 19 सीट पर सिमट गई थी. इस बार सपा और कांग्रेस दोनों अलग-अलग चुनावी मैदान में हैं.