नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राज्यसभा का आगामी 31 मार्च को 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके असम में दो सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. राज्य की दो सीटें रानी नाराह और रिपुन बोरा रिटायर हो रहे हैं.
चुनाव नतीजों से पहले कैप्टन अमरिंदर ने की अमित शाह से मुलाकात, कही ये बात
वहीं हिमाचल प्रधेश में आनंद शर्मा, एके एंटनी और एमवी श्रेयम्स कुमार और सोम प्रसाद के 2 अप्रैल को रिटायर होंगे. इसके अलावा नागालैंड में केजी केन्ये, त्रिपुरा में श्रीमती झरना दास वैध्य का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है.
वहीं पंजाब में सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजव, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढुलो 9 अप्रैल 2022 को रिटायर होंगे.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal