नई दिल्ली। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को भी भारत के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. खबर के अनुसार, पंजाब के रहने वाले एक छात्र की मौत हो गई है.
अखिलेश यादव बोले- हम परिवार के लोग हैं, भाजपा विश्व की सबसे झूठी पार्टी
रूसी सेना यूक्रेन में जमकर हमले कर रही
बता दें कि पिछले दिन मतलब मंगलवार को भी एक छात्र की खारकीव के शेलिंग में मौत हो गई थी. रूसी सेना यूक्रेन में जमकर हमले कर रही है.
राजधानी कीव पर हमले
जंग के सातवें दिन सुबह से ही रूस के जवान राजधानी कीव पर हमले कर रहे हैं. प्रातः से हो रही शेलिंग में अभी तक भारी तबाही हो चुकी है. कीव में सरकारी इमारतों पर हमले हो रहे हैं.
पंजाब का रहने वाला था छात्र
बता दे कि, अब ये तबाही भीषण मोड़ पर आ चुकी है. बुधवार को जिस भारतीय विद्यार्थी की यूक्रेन में मौत हुई है, वह पंजाब का रहने वाला था.
कर्नाटक का छात्र भी हमले में मारा गया
ऐसे ही पिछले दिन मतलब मंगलवार को एक हवाई हमले में खारकीव में भारतीय विद्यार्थी की जान चली गई है. यह खबर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी थी. मंगलवार को रूसी अटैक में मारे गए भारतीय विद्यार्थी का नाम नवीन था. वह कर्नाटक का रहने वाला था.
यूक्रेन में तिरंगा बना ढाल : भारतीयों के साथ पाकिस्तान और तुर्की के छात्रों ने पार किया चेकपॉइंट
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal